राज भाई सेवा संस्थान में वितरित किए कम्बल, मिठाई और फल

मालपुरावासियों को देखकर क्यों डबडबाई मुन्ना की आँखे ?

मालपुरा (टोंक)। “एक प्रयास घर वापसी का” अभियान के संस्थापक रजनीश जैन मैंदवास्या ने बच्चे द्रव्य जैन पीकू के जन्मदिन के अवसर पर राज भाई सेवा संस्थान सावर में कंबल, फल और मिठाई वितरित की। मालपुरा से रेस्क्यू करके ले संस्थान सावर में ले जाए गए प्रभु, राधेश्याम और मुन्ना, मालपुरा के समाजसेवी रजनीश जैन, पत्रकार गोपाल नायक, विमल जैन, जगमोहन टेलर और सुरेश सिंधी से मिलकर भावुक हो गए।

आपको बता दे कि उक्त शख्स जिसे मालपुरा का हर बाशिंदा मुन्ना के नाम से जानता है। यह वही मुन्ना है जो मालपुरा शहर के बाजारों में घूमता फिरता रहता था। जिसे मालपुरावासियों ने भरपूर प्रेम दिया। मुन्ना वैसे तो विमंदित है, लेकिन आज मालपुरा से संस्थान सावर में मिलने गए मालपुरावासियों को देखकर मुन्ना की आंखे डबडबा आई।

विमंदित मुन्ना की आंखों में जो प्रेम मालपुरावासियों के लिए देखने को मिला, वो काबिले तारीफ है। मालपुरा के हर समाज, हर धर्म को मानने वाले लोगों ने मुन्ना को जो अटूट प्रेम दिया, उसी के कारण शायद विमंदित मुन्ना की आँखे भर आईं। यह कोई नही जानता कि मुन्ना किस मजहब से ताल्लुकात रखता है। चाहे दीपावली हो या ईद मुन्ना को मालपुरावसियों ने हमेशा प्यार दिया, आज मुन्ना की आंखों में मालपुरावासियों के लिए प्रेम के सिवा कुछ दिखाई नही दिया।

वही विमंदित राधेश्याम जो मालपुरा जिला बनाओ मंच पर हमेशा आता रहता था, वो भी मालपुरावासियों से जिंदादिली से मिला। आज भी विमंदित राधेश्याम को जिले का आंदोलन याद है,,, जिले के आंदोलन को लेकर कहता है ” मालपुरा तो जिला बन गया”। उल्लेखनीय है कि राज भाई सेवा संस्थान सावर अपने आप में उभरता हुआ एक ऐसा सेवा आश्रम है जहां निराश्रित लोगों को रेस्क्यू करके लाया जाता है और उनकी सेवा की जाती है। देशव्यापी अभियान “एक प्रयास घर वापसी का” द्वारा अब तक 51 लोगों की घर वापसी करवाई गई है जो देश के अलग अलग बाल गृह, महिला आश्रम, वृद्ध आश्रमों में आवासित थे।

बीस साल का सफर रोड पर 😱माँ बाप गूजर गए 😭 Raj bhai !!

यह आदमी जो बीस साल से सड़क के किनारे ही रहता था इसके माता पिता नहीं है , नाम = सरदार , गाँव = बांदनवाडा (अजमेर) एक भाई है जो मुम्बई रहता है, सरदार का कहना है की भाई भाई का नही होता सब मतलबी है मेरे भाई ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया और ना मुझे पैसे देते है और ना ही मुझे खाना पानी देता …. फिर हमने अपने साथ लेकर गए सबसे पहले तो हमने पूछताछ की फिर बाद मे शारीरिक हाल ठीक किया

हमारी सभी वीडियो देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अगर आपके आस पास भी ऐसे लोग हो जो मानसिक रूप से बीमार हो आशाह्य हो तो आप हमे कॉन्टैक्ट कर सकते है आप जहा से भी हो बस अपने आस पास के लोगो की मदद कीजिए एक इंसानियत के नाते हमारा यही धर्म है और यही हमारा कर्म है, आप सभी हमारा इसी तरह हौसला बढ़ाए ताकि हम इनके लिए और अच्छा कर सके अगर आप भी हमारी टीम को आर्थिक साहयता गरीबों के लिए देना चाहो तो नीचे दिए नंबर पर कॉन्टैक्ट करे 🙏 हमारे से जुड़ने के लिए नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हो धन्यवाद Helpline number :- 9216310332 , 8955100332

पूरा खानदान ही पागल निकला😱 Raj Rescue Seva Point !! Raj Meena

यह पुरा परिवार पागल है पड़ोसियो ने बताया की इनके परिवार मे 5 मेंबर्स है इनके पास अच्छे कपड़े तो है लेकिन यह लोग पहनते नही और सभी दारू पि पि के ऐसे पागल हो गये है और बहुत बार हॉस्पिटल वाले डॉ इनकी हेल्प करने आये थे लेकिन यह मानते ही नही जाते भी नही जो भी आते है उनको गाली देकर भगा देते है बोलते है की हमें नही चाहिए कोई हेल्प यह सब बाते हमको इनके पड़ोसियो ने बताई थी, और ठीक ऐसा ही हमारे साथ हुआ हमें भी गालिया बोलकर और धका देकर बाहर निकाल दिया था और बोले की हमें कोई किसी प्रकार की हेल्प नही चाहिए… तो हम चाहकर भी उनकी कोई हेल्प नही कर पाए

मां के साथ बेटी अर्धवस्त्र अवस्था में मिली!! Raj Rescue Seva Point

हमारी सभी वीडियो देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अगर आपके आस पास भी ऐसे लोग हो जो मानसिक रूप से बीमार हो आशाह्य हो तो आप हमे कॉन्टैक्ट कर सकते है आप जहा से भी हो बस अपने आस पास के लोगो की मदद कीजिए एक इंसानियत के नाते हमारा यही धर्म है और यही हमारा कर्म है, आप सभी हमारा इसी तरह हौसला बढ़ाए ताकि हम इनके लिए और अच्छा कर सके

अगर आप भी हमारी टीम को आर्थिक साहयता गरीबों के लिए देना चाहो तो नीचे दिए नंबर पर कॉन्टैक्ट करे 🙏

हमारे से जुड़ने के लिए नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हो धन्यवाद
Helpline number :- 9216310332 , 8955100332

दादी माँ का कोई नहीं😭105 साल की उम्र!! RAJ BHAI SEVA SANSTHAN!! Raj Bhai

यह दादी माँ इनकी उम्र 105 साल है दादी माँ का नाम = केसर, पति गुजर गये, बेटे नही थे, एक बेटी थी वो भी गुजर गई अब दुनिया मे इनका कोई नही है 😭 हम दादी माँ को गाड़ी मे बिठाकर आश्रम लेके आये

हमारी सभी वीडियो देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अगर आपके आस पास भी ऐसे लोग हो जो मानसिक रूप से बीमार हो आशाह्य हो तो आप हमे कॉन्टैक्ट कर सकते है आप जहा से भी हो बस अपने आस पास के लोगो की मदद कीजिए एक इंसानियत के नाते हमारा यही धर्म है और यही हमारा कर्म है, आप सभी हमारा इसी तरह हौसला बढ़ाए ताकि हम इनके लिए और अच्छा कर सके

अगर आप भी हमारी टीम को आर्थिक साहयता गरीबों के लिए देना चाहो तो नीचे दिए नंबर पर कॉन्टैक्ट करे 🙏

हमारे से जुड़ने के लिए नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हो धन्यवाद
Helpline number :- 9216310332 , 8955100332

NEWS ON DAINIK BHASKAR

BREAKING NEWS ON MEDIA

Add Your Donation

Add Your Donation

× Chat On Whatsapp